आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,627 नए मामले सामने आये
By भाषा | Updated: July 26, 2021 19:50 IST2021-07-26T19:50:57+5:302021-07-26T19:50:57+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,627 नए मामले सामने आये
अमरावती, 26 जुलाई आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,627 नए मामले सामने आए जिसके बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19,56,392 हो गई।
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि सोमवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 17 और मरीजों की मौत हो गई तथा 2,017 लोग ठीक हुए।
बुलेटिन के अनुसार महामारी से अब तक 13,273 मरीजों की मौत हो चुकी है और 19,21,371 लोग ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।