तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,624 नये मामले सामने आए, 24 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: September 29, 2021 23:01 IST2021-09-29T23:01:12+5:302021-09-29T23:01:12+5:30

1,624 new cases of Kovid-19 were reported in Tamil Nadu, 24 patients died | तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,624 नये मामले सामने आए, 24 मरीजों की मौत

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,624 नये मामले सामने आए, 24 मरीजों की मौत

चेन्नई, 29 सितंबर तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 1,624 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,62,177 हो गयी। जबकि संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,550 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,639 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,09,435 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,192 है।

राज्य में अब तक 4,68,40,515 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,51,678 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण के नये मामलों में राजधानी चेन्नई में सर्वाधिक 189 नये मामले सामने आए। इसके बाद इरोड में 116 और चेंगलपेट में कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नये मामले सामने आए हैं।

तमिलनाडु के 22 जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण से जिन लोगों की मौत हुई उन्हें पहले से अन्य बीमारियां भी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,624 new cases of Kovid-19 were reported in Tamil Nadu, 24 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे