उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 16 और मरीजों की मौत, 2,967 नये संक्रमित मिले

By भाषा | Updated: April 2, 2021 22:40 IST2021-04-02T22:40:55+5:302021-04-02T22:40:55+5:30

16 more patients die due to corona virus in Uttar Pradesh, 2,967 new infected | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 16 और मरीजों की मौत, 2,967 नये संक्रमित मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 16 और मरीजों की मौत, 2,967 नये संक्रमित मिले

लखनऊ, दो अप्रैल उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 16 और मरीजों की मौत हो गई जबकि 2,967 नये संक्रमित सामने आये।

शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 16 और मरीजों की मौत होने के बाद अब तक मरने वालों का आंकड़ा 8,836 हो गया है जबकि इसी अवधि में मिले 2,967 नये संक्रमितों के बाद अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या 6,22,736 हो गई है।

प्रदेश में 2,967 नये संक्रमितों के सापेक्ष 782 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। अब तक कुल 5,99,827 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमितों के 14,073 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 940 नये मामले सामने आये जबकि वाराणसी में 253, प्रयागराज में 213 और कानपुर नगर में 152 नये मामले सामने आये। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक नौ संक्रमितों की मौत लखनऊ में हुई है।

बृहस्पतिवार को राज्य में 1.47 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 3.50 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 16 more patients die due to corona virus in Uttar Pradesh, 2,967 new infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे