लाइव न्यूज़ :

Today Top News: दिल्ली में आज केजरीवाल तीसरी बार CM के तौर पर लेंगे शपथ, वाराणसी में PM मोदी करेंगे दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनारण

By अनुराग आनंद | Published: February 16, 2020 7:34 AM

अरविंद केजरीवाल ऑडियो और वीडियो के जरिए दिल्लीवालों से अपील कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके शपथ समारोह में पहुंचे। अरविंद केजरीवाल एक बार फिर उसी ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शपथ लेने के लिए तैयार हैं, जहां पर पहले दो बार वो मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।

Open in App
ठळक मुद्देआज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में संघ विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति करेंगे अनावरण।वाराणसी में आज नरेंद्र मोदी सार्वजनिक समारोह में 30 से अधिक परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे।

आज दिल्ली के मुख्यमंत्री की तौर पर केजरीवाल लेंगे शपथ

रामलीला ग्राउंड अरविंद केजरीवाल की शपथ के लिए सजकर तैयार है, मैदान में करीब 45 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। और भी कई तरह के इंतजाम मैदान में किए गए हैं। खुद अरविंद केजरीवाल ऑडियो और वीडियो के जरिए दिल्लीवालों से अपील कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके शपथ समारोह में पहुंचे। अरविंद केजरीवाल एक बार फिर उसी ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शपथ लेने के लिए तैयार हैं, जहां पर पहले दो बार वो मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब इंतजार है उस पल का, जब अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगें। दिल्ली की जिस जनता ने उन्हें दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी है, वो इस शपथ समारोह की गवाह बनेगी।

आज प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में संघ विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति करेंगे अनावरणप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह सार्वजनिक समारोह में 30 से अधिक परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री दीनदयाल उपाध्याय स्मारक का उद्घाटन करेंगे और दीनदयाल की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

वाराणसी स्थित पंडित दीनदयाल की यह देश में सबसे ऊंची प्रतिमा है। 200 से अधिक शिल्पकारों ने एक साल तक दिन-रात काम कर इस प्रतिमा को पूरा किया है। इस स्मारक केंद्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवनकाल से जुड़ी जानकारियां होंगी। ओडिशा के लगभग 30 शिल्पकारों और दस्तकारों ने पिछले एक साल के दौरान इस परियोजना पर कार्य किया है।

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी आज गृहमंत्री से मिलने का कर सकते हैं प्रयास नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे शहीनबाग के प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को कहा कि वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से रविवार को मुलाकात करने का प्रयास करेंगे। प्रदर्शकारियों को यहां बैठे दो महीने से ज्यादा समय हो गए हैं। ऐसे में गृहमंत्री के प्रदर्शनकारियों को मिलने के लिए आमंत्रण वाली बा सामने आने के बाद प्रदर्शनकारी उनसे मिलने के लिए लुटियंस दिल्ली जाना चाहते हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने हालांकि कहा कि इस बाबत प्रदर्शनकारियों ने ना तो शाह से मिलने की इजाजत मांगी है और ना ही उन्हें इसकी इजाजत दी गई है।

टॅग्स :अरविन्द केजरीवालनरेंद्र मोदीवाराणसीदिल्ली विधान सभा चुनाव 2020पंडित दीनदयाल उपाध्यायअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSwati Maliwal case: 'आप' ने 13 मई को पीसीआर कॉल डिटेल्स लीक करने में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया

भारतLok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने टीएमसी पर संदेशखाली महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाने का आरोप लगाया

भारतझारखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना, कहा- इन्होंने भ्रष्टाचार से नोटों के अंबार खड़े किए

भारतBihar LS Elections 2024: मोदी के बिहार दौरे पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कसा तंज, कहा-प्रधानमंत्री को लालू यादव से मोह

भारतSwati Maliwal Assault Case: सीएम केजरीवाल के घर के CCTV का डीवीआर जब्त, दिल्ली पुलिस लैपटॉप भी ले गई साथ

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: यूपी की 41 सीटों पर भाजपा को इंडिया गठबंधन की चुनौती, सपा-कांग्रेस का जातिगत फार्मूला बनता जा रहा भाजपा की परेशानी

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections: आगे बढ़ें और मतदान अधिकार को बढ़ावा दें, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें..., शाहरुख और सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा...

भारतLok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती है', जयराम रमेश ने किया दावा

भारत20 मई से संसद की सुरक्षा पूरी तरह होगी CISF के हवाले होगी, 3,317 जवान रहेंगे मुस्तैद, 'ब्लैक कैट' कमांडो के साथ प्रशिक्षण लिया

भारतLok Sabha Elections 2024: "ये चुनाव 'राम भक्त' और 'राम द्रोहियों' के बीच है, जनता उन्हें सत्ता में लाएगी, जो राम को लेकर आये हैं", योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला