देवघर, 11 जून पुलिस ने देवघर एवं जामताड़ा जिलों में शुक्रवार को छापेमारी करके 16 कथित साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला देवघर के छः थानाक्षेत्र में एवं जामताड़ा जिले के एक थानाक्षेत्र में पुलिस ने छापामारी करके आज कुल सोलह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 26 मोबाइल, 35 सिम, तीन एटीएम, ग्यारह पासबुक बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से एक जामताड़ा जिले का है, जबकि एक किशोर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।