16 अगस्त अपना ‘फर्जी’ मतदाता फोटो पहचान पत्र जमा कीजिए?, निर्वाचन आयोग ने राजद नेता तेजस्वी यादव को दोबारा दिया नोटिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 8, 2025 21:07 IST2025-08-08T21:05:17+5:302025-08-08T21:07:24+5:30

अधिकारी ने पिछले सप्ताह पूर्व उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया था कि वह उस मतदाता पहचान पत्र को जांच के लिए सौंप दें।

16 August Submit your 'fake' voter photo identity card Election Commission again issues notice to RJD leader Tejashwi Yadav | 16 अगस्त अपना ‘फर्जी’ मतदाता फोटो पहचान पत्र जमा कीजिए?, निर्वाचन आयोग ने राजद नेता तेजस्वी यादव को दोबारा दिया नोटिस

file photo

Highlightsआधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है। वोटर कार्ड कभी जारी ही नहीं किया।16 अगस्त 2025 को शाम पांच बजे तक जमा कर दें।

पटनाः निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को राजद नेता तेजस्वी यादव से कहा कि फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाना और उसका उपयोग करना अपराध है तथा उन्हें 16 अगस्त तक अपना ‘‘फर्जी’’ मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) जमा करने का निर्देश दिया। पटना (सदर) के अनुमंडल अधिकारी और दीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाता पंजीयन अधिकारी (ईआरओ) द्वारा इस संबंध में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव को एक नया पत्र जारी किया गया। अधिकारी ने पिछले सप्ताह पूर्व उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया था कि वह उस मतदाता पहचान पत्र को जांच के लिए सौंप दें।

जिसके बारे में उन्होंने दावा किया था कि वह उनके पास है, जबकि यह आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है। नवीनतम पत्र में, ईआरओ ने कहा कि पिछले कई वर्षों की मतदाता सूची के अवलोकन से यह निष्कर्ष निकला है कि निर्वाचन आयोग ने यादव द्वारा उद्धृत मतदाता पहचान पत्र संख्या (ईपीआईसी) वाला वोटर कार्ड कभी जारी ही नहीं किया।

पत्र में कहा गया, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि उपरोक्त ईपीआईसी फर्जी है। जाली सरकारी दस्तावेज बनाना और उसका उपयोग करना कानून की नजर में एक अपराध है। आपसे एक बार फिर अनुरोध है कि आप अपना स्पष्ट रूप से फर्जी मतदाता पहचान पत्र 16 अगस्त 2025 को शाम पांच बजे तक जमा कर दें।’’ 

Web Title: 16 August Submit your 'fake' voter photo identity card Election Commission again issues notice to RJD leader Tejashwi Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे