आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: January 24, 2021 18:54 IST2021-01-24T18:54:18+5:302021-01-24T18:54:18+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नए मामले सामने आए
अमरावती, 24 जनवरी आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8.87 लाख हो गई।
ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में इस दौरान किसी रोगी की मौत नहीं हुई। वहीं, 155 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,476 रह गई है। कुल 8,78,387 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 7,147 रोगियों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।