आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,578 नए मामले आए, 22 मौतें हुईं

By भाषा | Published: July 12, 2021 08:07 PM2021-07-12T20:07:18+5:302021-07-12T20:07:18+5:30

1,578 new cases of corona virus came in andhra pradesh, 22 deaths occurred | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,578 नए मामले आए, 22 मौतें हुईं

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,578 नए मामले आए, 22 मौतें हुईं

अमरावती, 12 जुलाई आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,578 नए मामले सामने आए, 3,041 मरीज स्वस्थ हुए और 22 लोगों की मौत हुई।

राज्य में कुल 2.30 करोड़ जांच के बाद 8.35 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ अब तक कुल 19,24,421 पुष्ट मामले आ चुके हैं।

राज्य में अब तक 18,84,202 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.83 प्रतिशत हो गई है।

सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि कुल 13,024 मौतों के बाद मृत्यु दर 0.68 प्रतिशत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब 27,195 मरीजों का इलाज चल रहा है।

24 घंटों में, पूर्वी गोदावरी में 305, चित्तूर में 257, एसपीएस नेल्लोर में 179, प्रकाशम में 173, पश्चिम गोदावरी में 152 और कडप्पा में 117 नए मामले आए।

शेष सात जिलों में 100 से कम नए मामले सामने आए, जिनमें श्रीकाकुलम में सबसे कम 31 मामले आए।

चित्तूर, पूर्वी गोदावरी, गुंटूर, कृष्णा, एसपीएस नेल्लोर और प्रकाशम में एक दिन में कोविड-19 से तीन-तीन मौतें हुईं।

श्रीकाकुलम में दो और कुरनूल और विशाखापत्तनम में एक-एक मौत हुई।

चार जिलों ने एक भी ताजा मौत नहीं हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,578 new cases of corona virus came in andhra pradesh, 22 deaths occurred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे