नयी दिल्ली, 26 जनवरी राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 157 नए मामलों की पुष्टि हुई,वहीं नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 0.24 प्रतिशत है।
जनवरी में यह पांचवीं बार है कि दैनिक आधार पर रिपोर्ट होने वाले मामलों की संख्या 200 से कम है।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 6,34,229 हो गए हैं तथा सात और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 10,820 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि मंगलवार को संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 1626 रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।