दिल्ली में बृहस्पतिवार को 1.56 लाख लोगों का टीकाकरण : आतिशी

By भाषा | Updated: June 25, 2021 20:35 IST2021-06-25T20:35:09+5:302021-06-25T20:35:09+5:30

1.56 lakh people vaccinated in Delhi on Thursday: Atishi | दिल्ली में बृहस्पतिवार को 1.56 लाख लोगों का टीकाकरण : आतिशी

दिल्ली में बृहस्पतिवार को 1.56 लाख लोगों का टीकाकरण : आतिशी

नयी दिल्ली, 25 जून आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने बताया कि बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 1.56 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गयी। इनमें से 18-44 उम्र समूह के 1,28,909 लोग थे।

टीकाकरण बुलेटिन के मुताबिक आप नेता ने शुक्रवार को कहा कि टीके की कुल 1,56,636 खुराक दी गयी। टीका लेने वाले 18-44 उम्र समूह में 2,449 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। आतिशी ने कहा, ‘‘बड़ी संख्या में युवा टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं। इससे उनके परिवार में 45 साल से ज्यादा उम्र के सदस्यों को भी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है। यही कारण है कि दिल्ली में टीकाकरण अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।’’

दिल्ली में अब तक टीके की 69,54,942 खुराकें दी गयी हैं। इनमें से 53,09,546 लोगों ने पहली खुराक और 16,45,396 लोगों ने दूसरी खुराक ली। बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 रोधी टीके की 8,80,000 खुराकें उपलब्ध हैं। इनमें से कोवैक्सीन की 1,20,000 खुराकें और कोविशील्ड की 7,60,000 खुराकें हैं।

आतिशी ने कहा, ‘‘चूंकि कोवैक्सीन का इस्तेमाल हम केवल दूसरी खुराक के लिए कर रहे हैं, इसलिए इसके इस्तेमाल की गति अपेक्षाकृत कुछ धीमी है।’’ उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके की खुराक 13 दिनों तक चलेगी जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड की खुराक पांच दिनों के लिए उपलब्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1.56 lakh people vaccinated in Delhi on Thursday: Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे