पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,515 और चंडीगढ़ में 144 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: March 13, 2021 22:56 IST2021-03-13T22:56:47+5:302021-03-13T22:56:47+5:30

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,515 और चंडीगढ़ में 144 नए मामले सामने आए
चंडीगढ़, 13 मार्च पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,515 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,96,263 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के चलते 22 रोगियों की मौत हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 से राज्य में अब तक 6,052 लोगों की मौत हो चुकी है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या शनिवार को बढ़कर 10,916 हो गई जो शुक्रवार को 10,452 थी।
वहीं, चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 144 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 22,976 हो गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 51 वर्षीय व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद चंडीगढ़ में मृतकों की कुल संख्या 358 हो गई। 1,032 लोग अब भी संक्रमित हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।