गांधी की 150वीं जयंतीः किताबों, पत्रों और निबंधों के अंशों को एक जगह एक किताब के रूप में प्रकाशित किया जा रहा है

By भाषा | Updated: September 30, 2019 16:01 IST2019-09-30T16:01:11+5:302019-09-30T16:01:11+5:30

प्रकाशक पेंगुइन क्लासिक्स ने यह बताया। लेखक त्रिदीप सुह्रद द्वारा संकलित किताब ‘‘पावर ऑफ नॉनवायलेंट रिजिस्टेंस : सेलेक्टेड राइटिंग्स’’ में राष्ट्रपिता के विचारों को उनकी 150वीं जयंती से पहले एक साथ प्रस्तुत किया गया है।

150th Birth Anniversary of Gandhi: Excerpts from books, letters and essays are being published as a book in one place | गांधी की 150वीं जयंतीः किताबों, पत्रों और निबंधों के अंशों को एक जगह एक किताब के रूप में प्रकाशित किया जा रहा है

प्रकाशक के मुताबिक गांधी के कार्यों पर ये अपनी तरह की पहली किताब है।

Highlightsकैसे गांधी ने सुकरात के जीवन पर निबंध के माध्यम से अहिंसक प्रतिरोध की शक्ति और वाक्पटुता के बारे में बताया।कालांतर में अमेरिका के नागरिक अधिकार आंदोलनकारियों और आम लोगों को प्रेरित किया।

अहिंसा, सविनय अवज्ञा और आंदोलनों पर महात्मा गांधी की किताबों, पत्रों और निबंधों के अंशों को एक जगह एक किताब के रूप में प्रकाशित किया जा रहा है।

प्रकाशक पेंगुइन क्लासिक्स ने यह बताया। लेखक त्रिदीप सुह्रद द्वारा संकलित किताब ‘‘पावर ऑफ नॉनवायलेंट रिजिस्टेंस : सेलेक्टेड राइटिंग्स’’ में राष्ट्रपिता के विचारों को उनकी 150वीं जयंती से पहले एक साथ प्रस्तुत किया गया है। इसमें उनकी किताब ‘हिंद स्वराज’, ‘दक्षिण अफ्रीका में सत्याग्रह’, ‘यरवदा मंदिर से : आश्रम अनुसरण’ के अंशों के साथ ही हेनरी डेविड थोरो और लियो टॉल्स्टॉय की उनके चुनिंदा व्याख्या को शामिल किया जाएगा।

इसमें ये भी बताया गया है कि कैसे गांधी ने सुकरात के जीवन पर निबंध के माध्यम से अहिंसक प्रतिरोध की शक्ति और वाक्पटुता के बारे में बताया और कालांतर में अमेरिका के नागरिक अधिकार आंदोलनकारियों और आम लोगों को प्रेरित किया। प्रकाशक के मुताबिक गांधी के कार्यों पर ये अपनी तरह की पहली किताब है और इसमें कई पहलू पहली बार सामने आएंगे। 

Web Title: 150th Birth Anniversary of Gandhi: Excerpts from books, letters and essays are being published as a book in one place

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे