नयी दिल्ली, दो फरवरी राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के 150 नए मामले सामने आए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,864 हो गई।
दिल्ली में अब तक संक्रमण के 6,35,481 मामले सामने आ चुके हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार अब तक 6,23,409 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में वर्तमान में 1,208 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।