आइजोल, 24 दिसंबर मिजोरम में कोरोना वायरस के 15 और मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद बृहस्पतिवार को कुल मामले 4156 पर पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 11 आइजोल,तीन कोलासिब और एक लॉन्गतलाई जिले से है।
अधिकारी ने बताया कि 10 नए मरीजों का यात्रा का इतिहास है जबकि संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान तीन मामले मिले। वहीं अन्य कैसे संक्रमित हुए, इसका पता लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नए मरीजों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे।
मिजोरम में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 140 है जबकि 4,008 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं आठ संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।