चंडीगढ़, 26 फरवरी हरियाणा में शुक्रवार को कोविड-19 के 148 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,70,411 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में दी गई।
इसमें कहा गया है कि करनाल जिले में एक और मरीज की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,044 हो गई।
कोविड-19 के 148 नये मामलों में से गुरुग्राम में 29 और करनाल में 30 नये मामले सामने आये हैं।
वर्तमान में, राज्य में 1,103 उपचाराधीन मामले हैं जबकि 2,66,264 मरीज अभी तक संक्रमण से ठीक हो गए हैं।
बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में ठीक होने की दर 98.47 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।