Coronavirus Update: देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा कोविड-19 के मामले, 24 घंटे में 14516 लोग हुए संक्रमित

By सुमित राय | Updated: June 20, 2020 10:14 IST2020-06-20T09:39:05+5:302020-06-20T10:14:48+5:30

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14516 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4.95 लाख से ज्यादा हो गया।

14516 coronavirus cases in India in 24 hours in steepest one-day jump, over 3.95 lakh total cases so far and 12948 deaths | Coronavirus Update: देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा कोविड-19 के मामले, 24 घंटे में 14516 लोग हुए संक्रमित

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14516 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 395048 हो गई है।213831 लोगों के ठीक होने के बाद देश में कोरोना से रिकवरी रेट 54.12 पहुंच गया है।देश में अब तक कोरोना से 12948 मौतें हुई हैं, जबकि 168269 एक्टिव केस मौजूद हैं।

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और शनिवार को कोविड-19 के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए। 20 जून को देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमितों में 14516 का इजाफा हुआ, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 3.95 लाख पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया, "भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 14516 नए मामले सामने आए हैं और 375 मौत दर्ज की गई है। इसके बाद पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 395048 हो गई है, जिसमें 168269 सक्रिय मामले शामिल हैं और 213831 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है या विस्थापित हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से 12948 मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, "2 लाख 13 हजार 831 लोगों के ठीक होने के बाद देश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 54.12 पहुंच गया है।"

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया, "पिछले 24 घंटों में 1 लाख 89 हजार 869 नमूनों का परीक्षण किया गया। अब तक (19 जून) तक देशभर में 66 लाख 16 हजार 496 नमूनों का परीक्षण किया गया है।"

महाराष्ट्र से सामने आए हैं 1.24 से ज्यादा कोरोना केस

देशभर में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा है और राज्य में अब तक 124331 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 5893 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में 62773 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और राज्य में कोरोना के 55665 एक्टिव केस मौजूद हैं।

तमिलनाडु-दिल्ली में कोविड-19 के 50 हजार से ज्यादा केस

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54449 हो गई है, जबकि दिल्ली में 53116 हो गई है। तमिलनाडु में 666 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि दिल्ली में 2035 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में 30271 लोग ठीक हुए हैं और 23512 एक्टिव केस मौजूद हैं, वहीं दिल्ली में 23569 लोग ठीक हुए है और 27512 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 14516 coronavirus cases in India in 24 hours in steepest one-day jump, over 3.95 lakh total cases so far and 12948 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे