कर्नाटक में कोरोना वायरस के 1445 नए मामले, 10 की मौत

By भाषा | Updated: March 22, 2021 21:39 IST2021-03-22T21:39:12+5:302021-03-22T21:39:12+5:30

1445 new cases of corona virus in Karnataka, 10 deaths | कर्नाटक में कोरोना वायरस के 1445 नए मामले, 10 की मौत

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 1445 नए मामले, 10 की मौत

बेंगलुरू, 22 मार्च कर्नाटक में कोरोना वायरस के 1445 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 10 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि राज्य में कुल मामले 9,71,647 हो गए हैं और 12,444 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह लगातार सातवां दिन है जब एक दिन में एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। रविवार को 1715 संक्रमितों का पता चला था।

सोमवार को 661 मरीजों काो संक्रमण के उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में बताया कि 9,44,917 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में 14,267 संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं जिनमें से 136 विभिन्न अस्पतालों में आईसीयू में हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में 886 उडुपी में 133, मैसूरु में 61 मामले आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1445 new cases of corona virus in Karnataka, 10 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे