केरल में कोविड-19 के 14,373 नए मामले आए, 142 मौतें हुईं

By भाषा | Updated: July 6, 2021 21:39 IST2021-07-06T21:39:15+5:302021-07-06T21:39:15+5:30

14,373 new cases of Kovid-19 came in Kerala, 142 deaths occurred | केरल में कोविड-19 के 14,373 नए मामले आए, 142 मौतें हुईं

केरल में कोविड-19 के 14,373 नए मामले आए, 142 मौतें हुईं

तिरुवनंतपुरम, छह जुलाई केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 14,373 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29,96,094 हो गए। राज्य सरकार ने टीकाकरण अभियान में 18-23 साल के कॉलेज के छात्रों, निजी बस कर्मचारियों और प्रवासी कामगारों को तरजीह देने का फैसला किया है।

सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 10,751 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो गए हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 28,77,557 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,04,105 हो गई है।

संक्रमण के कारण हाल ही में हुई 142 मौतों के साथ मृतक संख्या बढ़कर 13,960 हो गई।

अब तक, 2,37,68,112 नमूनों की जांच की गई है।

मुख्यमंत्री पिनारई विजयन की अध्यक्षता में मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में संक्रमण दर के अनुसार क्षेत्रों को पुनर्वर्गीकृत करने के बाद कोविड प्रतिबंधों को संशोधित करने का निर्णय लिया गया।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि जो आगंतुक टीका लगवा चुके हैं और जिनके पास आरटी-पीसीआर निगेटिव प्रमाण पत्र हैं, उन्हें पर्यटन स्थलों पर जाने की अनुमति दी जा सकती है।

उसमें कहा गया कि अगर कोविड के मामलों में कमी आती है तो ही सरकार अन्य ढील देने के बारे में सोचेगी।

सरकार ने टीकाकरण अभियान के लिए 18-23 वर्ष की आयु के कॉलेज छात्रों, अतिथि श्रमिकों (प्रवासी श्रमिकों) और निजी बस कर्मचारियों को वरीयता देने का भी निर्णय लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14,373 new cases of Kovid-19 came in Kerala, 142 deaths occurred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे