मिजोरम में कोविड-19 के 1,430 नए मामले, पांच लोगों की मौत
By भाषा | Updated: October 12, 2021 14:35 IST2021-10-12T14:35:16+5:302021-10-12T14:35:16+5:30

मिजोरम में कोविड-19 के 1,430 नए मामले, पांच लोगों की मौत
आइजोल, 12 अक्टूबर मिजोरम में कोविड-19 के 1,430 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,07,566 हो गई। वहीं पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 363 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य में दैनिक संक्रमण दर 15.18 फीसदी दर्ज की गई। नए संक्रमित मरीजों में कम से कम 288 बच्चे हैं। आइजोल जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 761 नए मामले सामने आए। इसके बाद लुंगलेई में 149 और सियाहा जिले में 113 मामले सामने आए।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब 14,381 मरीजों का उपचार चल रहा है और 92,822 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 86.29 फीसदी है और मृत्यु दर 0.33 फीसदी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार तक 6.87 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।