तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,416 नए मामले, 14 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: December 3, 2020 21:42 IST2020-12-03T21:42:39+5:302020-12-03T21:42:39+5:30

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,416 नए मामले, 14 मरीजों की मौत
चेन्नई, तीन दिसंबर तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 1,416 नए मरीज सामने आए, जबकि 14 और संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7,86,163 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 11,747 पर पहुंच गई है।
बुलेटिन में बताया गया है कि 1,413 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 7,63,428 हो गई है। वहीं राज्य में 10,988 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।