गोकशी के लिये हरियाणा ले जाये जा रहे 14 गोवंश मुक्त कराए गए,चार गोतस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 14, 2021 22:16 IST2021-07-14T22:16:49+5:302021-07-14T22:16:49+5:30

14 cows being taken to Haryana for cow slaughter were freed, four cow slaughterers arrested | गोकशी के लिये हरियाणा ले जाये जा रहे 14 गोवंश मुक्त कराए गए,चार गोतस्कर गिरफ्तार

गोकशी के लिये हरियाणा ले जाये जा रहे 14 गोवंश मुक्त कराए गए,चार गोतस्कर गिरफ्तार

जयपुर, 14 जुलाई राजस्थान के भरतपुर जिले की नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को कथित तौर पर गोकशी के लिये गोवंश को पैदल हरियाणा ले जा रहे चार गोतस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से आठ बैल, चार बछड़े तथा दो गायों को मुक्त करवा कर गौशाला के सुपुर्द किया है।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान कुछ तस्कर जंगल की तरफ भाग गये जिनकी तलाश की जा रही है। भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गांव सैमला कलां की बगीची के पास पहुंची जहां सात-आठ गोतस्कर 15-16 गोवंश को मारपीट करते हुये खेतों की तरफ ले जा रहे थे। पुलिस दल ने भाग रहे गोतस्करों का पीछा कर चार गोतस्करों को पकड़ लिया। कुछ गोतस्कर जंगल की तरफ भाग गये।

उन्होंने बताया कि इनकी पहचान जाहूद, आजद, याकूब, कमालद्दीन के रूप में की गई। उनके कब्जे से आठ बैल व चार बछडे तथा दो गायों को मुक्त करवा कर जयश्री गौशाला के सुपुर्द किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ राजस्थान गोवंश पशु (वध का प्रतिषेध) व अस्थाई प्रवर्तन या निर्यात का विनियमन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तार आजद उर्फ आजादी व जाहूद मेव थाना नगर से गोतस्करी के मामले में स्थाई वांरटी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 cows being taken to Haryana for cow slaughter were freed, four cow slaughterers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे