हरियाणा में कोरोना वायरस के 1392 नए मरीज, नौ की मौत

By भाषा | Updated: March 28, 2021 21:56 IST2021-03-28T21:56:22+5:302021-03-28T21:56:22+5:30

1392 new patients of corona virus in Haryana, nine dead | हरियाणा में कोरोना वायरस के 1392 नए मरीज, नौ की मौत

हरियाणा में कोरोना वायरस के 1392 नए मरीज, नौ की मौत

चंडीगढ़, 28 मार्च हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस के 1392 मरीजों की पुष्टि हुई और नौ संक्रमितों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि इसके बाद कुल मामले 2,87,719 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 3141 पहुंच गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, दो-दो संक्रमितों की मौत रोहतक और कुरुक्षेत्र जिलों में हुई है जबकि कैथल, सिरसा, यमुनानगर, करनाल और अंबाला जिलों में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा।

उसमें बताया गया है कि राज्य में सबसे ज्यादा मामले गुड़गांव में आए जहां 324 मरीजों में संक्रमण पाया गया है। इसके बाद, करनाल में 180, पंचकूला में 169, अंबाला में 139, फरीदाबाद में 116 और कुरुक्षेत्र में 112 मामले आए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9120 है जबकि संक्रमण से मुक्त होने की दर 95.74 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1392 new patients of corona virus in Haryana, nine dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे