मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1383 नए मामले, 10 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: November 30, 2020 23:02 IST2020-11-30T23:02:24+5:302020-11-30T23:02:24+5:30

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1383 नए मामले, 10 लोगों की मौत
भोपाल, 30 नवंबर मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1383 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,06,128 तक पहुंच गयी। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,260 हो गयी है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार और भोपाल, खरगोन, सागर, रतलाम, दतिया एवं गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 760 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 518, उज्जैन में 100, सागर में 140, जबलपुर में 223 एवं ग्वालियर में 181 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 523 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 302, ग्वालियर में 48 और जबलपुर में 41 नये मामले आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,06,128 संक्रमितों में से अब तक 1,88,097 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 14,771 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि सोमवार को 1,576 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।