नयी दिल्ली, 14 दिसंबर दिल्ली में सोमवार को साढ़े तीन महीने बाद कोविड-19 के सबसे कम 1,376 मामले सामने आए। इसके अलावा 60 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,074 हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण दर गिरकर 2.15 फीसदी रह गई है जो रविवार को 2.74 प्रतिशत थी।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, 1,376 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,08,830 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार, इससे पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले 31 अगस्त को सामने आए थे। उस दिन 1,358 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में अब भी 15,247 लोग वायरस से संक्रमित हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।