उस्मानाबाद (महाराष्ट्र), 16 मई महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले की जेल में दो दिनों में कुल 133 कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जिला सिविल अस्पताल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को 35 कैदी संक्रमण पाए गए, जबकि रविवार को 98 अन्य संक्रमित पाए गए।
आंकड़ों से पता चला है कि संक्रमित कैदियों में नौ महिलाएं हैं।
उस्मानाबाद जिले में रविवार को 492 नए मामले आने के साथ कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 48,956 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।