महाराष्ट्रः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, गढ़चिरौली जिले में मार गिराए 16 नक्सली

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 23, 2018 03:21 IST2018-04-22T14:33:57+5:302018-04-23T03:21:55+5:30

पुलिस ने यह कार्रवाई एंटी-नक्सल ऑपरेशत के तहत की है। इस चार सालों में पुलिस द्वारा नक्सलियों पर की गई सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

 13 naxals killed in an encounter with police in Gadchiroli district Maharashtra | महाराष्ट्रः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, गढ़चिरौली जिले में मार गिराए 16 नक्सली

महाराष्ट्रः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, गढ़चिरौली जिले में मार गिराए 16 नक्सली

नई दिल्ली, 23 अप्रैलः महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, इटापल्ली बोरिया के जंगल में सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इनके पास से कितने हथियार बरामदहुए हैं। यह पूरा इलाका नक्सल प्रभावित है। 

खबरों के मुताबिक, पुलिस ने यह कार्रवाई एंटी-नक्सल ऑपरेशत के तहत की है। इस चार सालों में पुलिस द्वारा नक्सलियों पर की गई सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। बीते दिनों महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में ही पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया था, इसमें दो महिला नक्सली शामिल थीं। 

बता दें, महाराष्ट्र पुलिस राज्य के इस नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस इलाके में ग्रामीणों और नक्सलियों के बीच अक्सर संघर्ष की खबरें आती हैं इसलिए इलाके से नक्सलियों की सफाई के लिए पुलिस की तरफ से मुठभेड़ जारी है।

इधर, छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित सुकमा जिले के घने जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक (दक्षिण बस्तर) सुंदरराज पी ने बताया कि सीआरपीएफ की टीमें शुक्रवार रात किस्ताराम थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थीं। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हुई।

उन्होंने बताया कि किस्ताराम से तीन किलोमीटर की दूरी पर कारिगुंडम इलाके में मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के 212वीं बटालियन से संबद्ध सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार मौर्य (51) शहीद हो गए। मौर्य उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले थे। सुंदरराज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौर्य के शव को आज शाम उनके पैतृक स्थान के लिए रवाना किया जाएगा।

Web Title:  13 naxals killed in an encounter with police in Gadchiroli district Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे