राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित 13 और लोगों की मौत, 1,250 नये संक्रमित

By भाषा | Updated: December 14, 2020 19:33 IST2020-12-14T19:33:36+5:302020-12-14T19:33:36+5:30

13 more people killed in Rajasthan, corona virus infected, 1,250 new infected | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित 13 और लोगों की मौत, 1,250 नये संक्रमित

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित 13 और लोगों की मौत, 1,250 नये संक्रमित

जयपुर, 14 दिसंबर राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,250 नये मामले सोमवार को आये। इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,92,539 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 2,555 तक पहुंच गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2,555 हो गयी। राज्य में अब तक जयपुर में 478, जोधपुर में 272, अजमेर में 209, बीकानेर में 164, कोटा में 159, भरतपुर में 116, उदयपुर में 107, और पाली में 102 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में 1,666 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए। इससे राज्य में अब तक कुल 2,73,784 लोग ठीक हो चुके हैं।

इसके साथ ही सोमवार को संक्रमण के 1,250 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 2,92,539 हो गयी जिनमें से 16,200 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 256, पाली में 101, जोधपुर में 99, भीलवाडा में 74, गंगानगर में 61, कोटा में 59, अजमेर—अलवर में 51—51 नये संक्रमित शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13 more people killed in Rajasthan, corona virus infected, 1,250 new infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे