लखनऊ, 25 दिसंबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 1,285 नए मामले सामने आए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 13 और मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8279 हो गई है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में राज्य में कोविड-19 के 1285 नए मामले भी सामने आए हैं। राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 16159 मरीज इलाजरत हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।