नोएडा में मादक पदार्थ और अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 13 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 16, 2020 12:23 IST2020-12-16T12:23:12+5:302020-12-16T12:23:12+5:30

13 arrested for selling narcotics and illegal liquor in Noida | नोएडा में मादक पदार्थ और अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 13 लोग गिरफ्तार

नोएडा में मादक पदार्थ और अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 13 लोग गिरफ्तार

नोएडा, 16 दिसंबर जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने मादक पदार्थ तथा अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 13 लोगों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।  

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 58 की पुलिस ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर बंटी नामक कथित गांजा तस्कर को 1100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया ।

वहीं थाना सेक्टर 49 की पुलिस ने राजीव पालिवाल नामक कथित शराब तस्कर को 86 पव्वे हरियाणा मार्का शराब के साथ सेक्टर 51 के पास से गिरफ्तार किया।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेज-तीन पुलिस ने वाजिदपुर गांव के पास से बीती रात गश्त के दौरान दीपक तथा राहुल नामक दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने चार किलोग्राम गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों भाई मादक पदार्थ बेचने के अपराध में लंबे समय से संलिप्त हैं।

उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बीती रात को सेक्टर 44 के पास से सौरभ तथा करण वर्मा नामक कथित दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से करीब सवा दो किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-24 की पुलिस ने गिझौड़ गांव के पास से सुरेंद्र कुमार को 25 पव्वा हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया। जबकि थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने अर्जुन नामक व्यक्ति को 1100 ग्राम गांजा तथा अरुण को 20 पव्वा शराब के साथ गिरफ्तार किया।

थाना बिसरख पुलिस ने गौरव नामक कथित गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 700 ग्राम गांजा बरामद किया है। थाना सूरजपुर पुलिस ने परविंदर नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से सवा किलोग्राम गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि थाना दादरी पुलिस ने आयुष तथा अजय नामक कथित दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से 2.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13 arrested for selling narcotics and illegal liquor in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे