पुडुचेरी में सामने आये कोविड-19 के 1,237 नए मामले, 26 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: May 25, 2021 15:25 IST2021-05-25T15:25:51+5:302021-05-25T15:25:51+5:30

1,237 new cases of Kovid-19 reported in Puducherry, 26 patients died | पुडुचेरी में सामने आये कोविड-19 के 1,237 नए मामले, 26 मरीजों की मौत

पुडुचेरी में सामने आये कोविड-19 के 1,237 नए मामले, 26 मरीजों की मौत

पुडुचेरी, 25 मई पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,237 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,000 से अधिक हो गयी तथा 26 और लोगों के दम तोड़ देने से मृतक संख्या बढ़कर 1408 हो गयी है।।

प्रदेश में 9,148 नमूनों की जांच के बाद 1237 और लोगों के संक्रमित होने का पता चला और संक्रमितों की संख्या 98,219 हो गयी। प्रदेश में फिलहाल संक्रमण दर 13.52 फीसद है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि संक्रमण से 26 और लोगों ने दम तोड़ दिया। उनमें 16 लेागों में अन्य कोई गंभीर बीमारी नहीं थी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 81,336 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। प्रदेश में कोविड-19 से मृत्युदर 1.43 फीसद और स्वस्थ होने की दर 82.81 फीसद है।

कुमार ने बताया कि पुडुचेरी में अब तक 9.87 लाख नमूनों की जांच की गयी है और इनमें से 8.69 लाख नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि 34,320 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 21,173 कर्मियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों और 45 साल से ज्यादा की उम्र श्रेणी में 1,39,936 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराकें लग चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,237 new cases of Kovid-19 reported in Puducherry, 26 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे