मेघालय कांग्रेस के 12 विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए: पार्टी सूत्र

By भाषा | Updated: November 24, 2021 23:46 IST2021-11-24T23:46:13+5:302021-11-24T23:46:13+5:30

12 MLAs of Meghalaya Congress have joined Trinamool Congress: Party sources | मेघालय कांग्रेस के 12 विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए: पार्टी सूत्र

मेघालय कांग्रेस के 12 विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए: पार्टी सूत्र

नयी दिल्ली, 24 नवंबर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बुधवार को कहा कि मेघालय में कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक पार्टी में शामिल हो गए हैं। इन 12 विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा भी शामिल हैं।

विधानसभा में विपक्ष के नेता संगमा कथित तौर पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नाखुश चल रहे थे।

इस बीच कांग्रेस विधायक एच एम शांगप्लियांग ने राज्य में पार्टी के 12 विधायकों के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने की बात कही।

टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि नये विधायकों के साथ आने से तृणमूल कांग्रेस राज्य में प्रमुख विपक्षी दल बन गई है।

सूत्रों ने कहा कि 2023 में मेघालय में होने वाले चुनावों को देखते हुए, राज्य में टीएमसी के विकल्पों का पता लगाने के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम के सदस्य शिलांग में हैं।

मेघालय प्रदेश तृणमूल कांग्रेस की औपचारिक शुरुआत 2012 में राज्य की 60 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ने के इरादे से की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 MLAs of Meghalaya Congress have joined Trinamool Congress: Party sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे