लाइव न्यूज़ :

बस-ट्रक की भिडंत में 12 लोगो की मौत, 32 अन्य घायल

By भाषा | Updated: November 10, 2021 19:03 IST

Open in App

जयपुर, 10 नवंबर राजस्थान के बाड़मेर जिले के भांडियावास गांव के पास बुधवार को बस और ट्रक की भिडंत में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसा बाड़मेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांडियावास गांव के पास हुआ जहां बस ट्रक की भिडंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गयी।

बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोकबंधू ने बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिये जोधपुर भेजा गया है

दुर्घटनास्थल और अस्पताल में अफरातफरी का माहौल देखा गया। दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाने के लिये अग्निशमन की कई दमकल गाडियां मौके पर पहुंची

बस में सवार एक यात्री शाहरूख ने जोधपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ बस यात्रियों से भरी हुई थी । ट्रक गलत दिशा में आकर बस से भिड गया।’’

हादसे में सुरक्षित बचे एक अन्य यात्री ने बताया कि वह बस में पीछे की तरफ बैठा था और बस की खिड़की से बाहर कूद कर बाहर निकला।

उन्होंने बताया कि जो लोग बस के पीछे की तरफ बैठे हुए थे उन्होंने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन जो लोग आगे बैठे हुए थे वो भिडंत के बाद लगी आग में फंस गये।

हादसे के बारे में यात्रियों के परिजनों को जैसे ही खबर मिली वे तुंरत अस्पताल पहुंचे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ‘‘ मैंने ऐसा हृदय विदाकर दृश्य कभी नहीं देखा।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के लिये राहत पैकेज की घोषणा की।

उन्होंने ट्वीट के जरिये कहा, ‘‘यह दुखद है कि राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और ट्रक की टक्कर में लोगों की जान चली गई । दुख की इस घडी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।’’

उन्होंने मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो दो लाख रूपये की मदद देने की घोषणा की और साथ ही घायलों को 50-50 हजार रूपये दिये जाने का ऐलान किया ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर के जिला कलेक्टर से बात की और घायलों को उचित उपचार सुनिश्चित करने को कहा।

गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा कि उन्होंने बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।’

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी हादसे में दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

भारतपालघर नगर परिषद में शिवसेना के उत्तम घरत ने भाजपा के कैलाश म्हात्रे को हराया और बीजेपी ने जव्हार नगर परिषद और वाडा नगर पंचायत पर किया कब्जा

भारतनगर परिषद और नगर पंचायत चुनावः MVA ने हार स्वीकार की, कहा-पैसा और निर्वाचन आयोग के कारण हारे

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः अभी तो ‘ट्रेलर’ है?, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-15 जनवरी को नगर निगम में फिल्म दिखेगा, असली शिवसेना कौन?

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: विपक्ष ने महायुति की जीत के लिए 'पैसे की ताकत' और 'फिक्स्ड' ईवीएम का लगाया आरोप

भारतलोहा नगर परिषद चुनावः गजानन सूर्यवंशी, पत्नी गोदावरी, भाई सचिन, भाभी सुप्रिया, बहनोई युवराज वाघमारे और भतीजे की पत्नी रीना व्यावहारे की हार, भाजपा को झटका

भारतसातारा नगर परिषद अध्यक्षः 42,000 वोटों से जीते अमोल मोहिते, मंत्री शिवेंद्रसिंह भोसले ने कहा-मोहिते ने 57,596 और सुवर्णदेवी पाटिल को 15,556 वोट

भारतराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने VB-G RAM G बिल को दी मंज़ूरी, जो लेगा MGNREGA की जगह

भारत‘महाराष्ट्र में बीजेपी एक बार फिर नंबर 1’: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव परिणाम को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वोटर्स को जताया अभार