पंजाब में 12 आईएएस और पांच पीसीएस अधिकारियों का तबादला

By भाषा | Updated: October 6, 2021 19:04 IST2021-10-06T19:04:50+5:302021-10-06T19:04:50+5:30

12 IAS and 5 PCS officers transferred in Punjab | पंजाब में 12 आईएएस और पांच पीसीएस अधिकारियों का तबादला

पंजाब में 12 आईएएस और पांच पीसीएस अधिकारियों का तबादला

चंडीगढ़, छह अक्टूबर पंजाब सरकार ने बुधवार को 12 आईएएस और पांच पीसीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया।

इस संबंध में जारी किये सरकारी आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रवनीत कौर को विशेष मुख्य सचिव (श्रम) नियुक्त किया गया है तथा पशुपालन, डेयरी विकास एवं मात्स्यिकी का उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विशेष मुख्य सचिव वी के जंजुआ को वित्तीय आयुक्त (राजस्व एवं पुनर्वास) बनाया गया है।

आईएएस अधिकारी ए वेणु प्रसाद को पंजाब राज्य विद्युत निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक और पंजाब राज्य पारेषण निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अतिरिक्त मुख्य सचिव (संसदीय विषय) की जिम्मेदारी सौंपी गयी है ।

आलोक शेखर को प्रधान सचिव (मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान) का प्रभार दिया गया जबकि वी के मीणा सचिव (रक्षा सेवा कल्याण) बनाये गये हैं।

पी के अग्रवाल को निदेशक (सामाजिक सुरक्षा तथा महिला एवं बाल विकास) बनाया गया है । पंजाब शहरी नियोजन एवं विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक विनय बुबनाली को निदेशक (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

प्रशासन में इस तरह के कई और फेरदबल किये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 IAS and 5 PCS officers transferred in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे