मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1161 नए मामले, नौ लोगों की मौत
By भाषा | Updated: December 17, 2020 21:29 IST2020-12-17T21:29:06+5:302020-12-17T21:29:06+5:30

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1161 नए मामले, नौ लोगों की मौत
भोपाल, 17 दिसंबर मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1161 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,27,949 हो गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 3,442 हो गयी है।
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल में दो और धार, राजगढ़ एवं श्योपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 826 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 549, उज्जैन में 101, सागर में 145, जबलपुर में 230 एवं ग्वालियर में 189 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 416 नये मामले इंदौर जिले में सामने आये, जबकि भोपाल में 215, ग्वालियर में 41 और जबलपुर में 44 नये मामले सामने आये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।