अमरावती, तीन जून आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11,421 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,28,577 हो गई।
ताजा बुलेटिन में बताया गया कि बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 16,223 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और 81 मरीजों की मौत हो गई।
वहीं अब तक 15,78,452 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 11,123 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 1,38,912 मरीजों का उपचार चल रहा है। पूर्वी गोदावरी जिले में संक्रमण के 2,308 नए मामले सामने आए हैं, जो कि राज्य में सबसे ज्यादा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।