ब्रिटेन से गोवा लौटे 11 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं: राणे

By भाषा | Updated: December 24, 2020 17:00 IST2020-12-24T17:00:06+5:302020-12-24T17:00:06+5:30

11 people who returned to Goa from Britain have been found infected with Kovid-19: Rane | ब्रिटेन से गोवा लौटे 11 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं: राणे

ब्रिटेन से गोवा लौटे 11 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं: राणे

पणजी, 24 दिसम्बर ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने संबंधी चिंताओं के बीच, गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि नौ दिसंबर के बाद ब्रिटेन से गोवा आए 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

राणे ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा कि नौ दिसंबर के बाद ब्रिटेन से गोवा आए 979 यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ब्रिटेन से आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए सभी मरीजों को पृथक वास में रखने के लिए दक्षिण गोवा के ईएसआई अस्पताल को चिह्नित किया है।

मंत्री ने कहा, ‘‘दिशा-निर्देशों के अनुसार, नौ दिसंबर के बाद आए 979 यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है। ब्रिटेन से आने के बाद शुरुआत में नौ यात्री संक्रमित पाए गए, जबकि दो लोगों ने संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद बाद में संपर्क किया और वे भी संक्रमित पाए गए।’’

राणे ने कहा कि इन मरीजों के नमूने राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पुणे को आगे की जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

राणे अपनी चिकित्सकीय जांच के लिए मुंबई में हैं।

इस बीच, गोवा के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि वे राज्य सरकार से एक लाख और आरटी-पीसीआर जांच किटों को मंजूरी देने की अपील करेंगे, ताकि इनकी कमी नहीं होने पाए।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार को आवश्यकता पड़ने पर व्यापक स्तर पर जांच के लिए तैयार रहना चाहिए।’’

इससे पहले, राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा था कि वे नौ दिसम्बर से ब्रिटेन और यूएई से राज्य में आए लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि नौ दिसम्बर से ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आए 602 लोगों की सूची तैयार की गई है।

इस बीच, गोवा में बुधवार को 125 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 50,364 हो गए। वहीं राज्य में वायरस से अभी तक 727 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 people who returned to Goa from Britain have been found infected with Kovid-19: Rane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे