नागपुर के कॉलेज में एमबीबीएस के 11 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: September 7, 2021 17:40 IST2021-09-07T17:40:54+5:302021-09-07T17:40:54+5:30

नागपुर के कॉलेज में एमबीबीएस के 11 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित
नागपुर, सात सितंबर महाराष्ट्र के नागपुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के कम से कम 11 छात्रों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। कॉलेज के डीन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन में इन छात्रों की जांच हुई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।
दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ दिलीप गोडे ने पीटीआई-भाषा से कहा, “मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल में डेंगू के मरीजों का उपचार हो रहा है। जब हमारे दो छात्रों को बुखार हुआ तो हमें डेंगू का संदेह हुआ। उन्हें अस्पातल में भर्ती करने के पहले, हमने रेपिड एंटीजेन जांच कराई जिसमें रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।”
उन्होंने कहा कि इन दो मामलों के सामने आने के बाद, डॉक्टर सभी छात्रों की जांच के लिए छात्रावास गए और उनमें से 60 में लक्षण पाए गए जिनकी आरटी पीसीआर जांच कराई गई।
सोमवार को आए जांच के नतीजे में नौ छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई। डीन ने कहा कि कॉलेज के कम से कम सौ छात्रों को पृथक वास में रखा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।