पॉलिटेक्निक के डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकेंगे कृपांक पाने वाले 10वीं के छात्र

By भाषा | Updated: November 5, 2021 18:40 IST2021-11-05T18:40:02+5:302021-11-05T18:40:02+5:30

10th class students will be able to enroll in polytechnic diploma course | पॉलिटेक्निक के डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकेंगे कृपांक पाने वाले 10वीं के छात्र

पॉलिटेक्निक के डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकेंगे कृपांक पाने वाले 10वीं के छात्र

अहमदाबाद, पांच नवंबर गुजरात सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि कृपांक (ग्रेस मार्क) पाकर 10वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्र पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकेंगे।

गौरतलब है कि राज्य शिक्षा विभाग द्वारा 2016 में तय नियम के तहत कृपांक पाकर पास होने वाले छात्र राज्य में पॉलिटेक्निक संस्थानों के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला नहीं ले सकते थे।

गांधीनगर में पत्रकारों से बातचीत में राज्य के शिक्षा मंत्री जीतूभाई वघानी ने कहा कि राज्य सरकार ने इस साल से नियम को समाप्त करने का फैसला किया है ताकि छात्रों को डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला मिल सके।

वघानी ने कहा, ‘‘विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में करीब 30,000 सीटें खाली हैं, और कुछ इतने ही छात्र इस साल कृपांक से एसएससी परीक्षा पास हुए हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि इन छात्रों को अपना करियर बनाने का अवसर मिले, हमने इन्हें डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दाखिला लेने की अनुमति दी है।’’

कोविड-19 महामारी के कारण इस साल गुजरात में 10वीं की परीक्षा रद्द हो गयी थी और छात्रों को पास करके अगली कक्षा में भेज दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10th class students will be able to enroll in polytechnic diploma course

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे