तेलंगाना में कोविड के 1,078 मामले सामने आए, छह लोगों की मौत

By भाषा | Published: April 3, 2021 11:24 AM2021-04-03T11:24:58+5:302021-04-03T11:24:58+5:30

1,078 cases of Kovid in Telangana, six dead | तेलंगाना में कोविड के 1,078 मामले सामने आए, छह लोगों की मौत

तेलंगाना में कोविड के 1,078 मामले सामने आए, छह लोगों की मौत

हैदराबाद, तीन अप्रैल तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले 1,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3.10 लाख हो गई है जबकि छह और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,712 पर पहुंच गई है।

राज्य में 1,078 नये मामले सामने आने के बाद इस साल एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

दो अप्रैल रात आठ बजे तक के ब्यौरे उपलब्ध कराते हुए शनिवार को जारी सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगरपालिका (जीएचएमसी) में सबसे ज्यादा 283 मामले सामने आए। इसके बाद मेडचल मल्कजगिरि में 113 और रंगारेड्डी में 104 मामले दर्ज किए गए।

राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3,10,819 हो गए हैं जबकि 331 मरीजों के इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 3,02,207 पर पहुंच गई है।

राज्य में 6,900 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और शुक्रवार को 59,705 नमूनों की जांच की गई।

बुलेटिन में कहा गया कि कुल मिलाकर प्रति दस लाख आबादी पर 2.77 लाख लोगों की जांच की गई है।

राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत होने की दर 0.55 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.3 प्रतिशत है।

तेलंगाना में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.22 प्रतिशत है जबकि देश में यह दर फिलहाल 93.3 प्रतिशत है।

एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में एक अप्रैल तक 11,38,488 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी थी जबकि 2,45,936 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,078 cases of Kovid in Telangana, six dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे