छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 106 नए मामले
By भाषा | Updated: December 29, 2021 22:45 IST2021-12-29T22:45:12+5:302021-12-29T22:45:12+5:30

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 106 नए मामले
रायपुर, 29 दिसंबर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से और 106 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,07,847 हो गई है।
राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 11 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 25 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की है। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 106 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 12, दुर्ग से तीन, राजनांदगांव से पांच, बालोद से एक, कबीरधाम से दो, धमतरी से दो, बिलासपुर से 17, रायगढ़ से 40, कोरबा से तीन, जांजगीर—चांपा से 13, सूरजपुर से चार, जशपुर से एक, बस्तर से एक, कांकेर से एक और अन्य राज्य से एक मामला है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,07,847 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,93,784 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 463 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,600 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।