बुलंदशहर में 93 सैंपल की रिपोर्ट में 10 में मिला कोरोना का संक्रमण, दोबारा लिए गए 3 लोगों के सैंपल

By सुमित राय | Published: April 25, 2020 03:53 PM2020-04-25T15:53:21+5:302020-04-25T15:53:21+5:30

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण 1621 लोगों में फैल चुका है और राज्य में 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

10 new Coronavirus cases found in Bulandshahar | बुलंदशहर में 93 सैंपल की रिपोर्ट में 10 में मिला कोरोना का संक्रमण, दोबारा लिए गए 3 लोगों के सैंपल

बुलंदशहर में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबुलंदशहर में कोरोना वायरस के 93 सैंपल की रिपोर्ट आई।10 कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और 3 सैंपल रिपीट हुए।शेष 80 सैंपल में कोरोना वायरस नहीं पाया गया है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और शुक्रवार को 93 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें से 10 कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और 3 सैंपल रिपीट हुए हैं, जबकि शेष 80 सैंपल में कोरोना वायरस नहीं पाया गया है। रिपीट हुए 3 लोगों के सैंपल दोबारा लिए गए हैं और उनकी रिपोर्ट आने तक ये लोग क्वारंटीन में रहेंगे।

बुलंदशहर के मुख्य चिकित्साधिकारी केएन तिवारी ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कुल 93 सैंपल की रिपोर्ट आई है जिसमें से 10 पॉजिटिव पाए गए हैं और 3 सैंपल रिपीट हैं, शेष 80 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण 1621 लोगों में फैल चुका है। राज्य में इस महामारी के कारण अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है, हालांकि अब तक  247 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 24506 लोग करोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं। देश में अब तक कोविड-19 के कारण 775 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 5062 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश छोड़कर जा चुका है और अभी भी भारत में कोरोना वायरस के 18668 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 10 new Coronavirus cases found in Bulandshahar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे