पुडुचेरी में कोविड-19 के 10 नए मामले आए; संक्रमण से कोई मौत नहीं

By भाषा | Updated: January 2, 2021 16:29 IST2021-01-02T16:29:19+5:302021-01-02T16:29:19+5:30

10 new cases of Kovid-19 arrived in Puducherry; No death from infection | पुडुचेरी में कोविड-19 के 10 नए मामले आए; संक्रमण से कोई मौत नहीं

पुडुचेरी में कोविड-19 के 10 नए मामले आए; संक्रमण से कोई मौत नहीं

पुडुचेरी, दो जनवरी पुडुचेरी में कोरोना वायरस के सिर्फ 10 नए मामले सामने आए, जिससे शनिवार को इस वायरस के संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 38,174 हो गई।

केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 की वजह से कोई मौत नहीं होने से मृतक संख्या 633 पर बनी रही।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि शनिवार को सुबह 10 बजे समाप्त होने वाले 24 घंटों में 30 रोगियों के ठीक होने के बाद अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 37,195 हो गई, जबकि अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 346 है।

पिछले 24 घंटों में कुल 2,378 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 10 में संक्रमण का पता चला।

केंद्र शासित प्रदेश में मृत्यु दर और ठीक होने की दर क्रमशः 1.66 प्रतिशत और 97.44 प्रतिशत है।

अब तक 4.91 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इस बीच मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सरकारी जनरल अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के प्रबंध से संबंधित जानकारी ली।

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह केंद्र शासित प्रदेश में नौ स्वास्थ्य केंद्रों में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य योजना और कार्यान्वयन के बीच की कड़ी की जांच करना व परिचालन व्यवहार्यता का मूल्यांकन करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 new cases of Kovid-19 arrived in Puducherry; No death from infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे