पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से 10 बांग्लादेशी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 7, 2021 19:00 IST2021-08-07T19:00:18+5:302021-08-07T19:00:18+5:30

10 Bangladeshi arrested from West Bengal's Cooch Behar | पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से 10 बांग्लादेशी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से 10 बांग्लादेशी गिरफ्तार

धुबरी (असम), सात अगस्त सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में अवैध रूप से प्रवेश का प्रयास कर रहे 10 बांग्लादेशियों को शनिवार को पकड़ा गया। अर्धसैनिक बल के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन बांग्लादेशियों में पांच बच्चे, चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। इन्हें गुवाहाटी फ्रंटियर के अंतर्गत तैनात बीएसएफ की 192वीं बटालियान के कर्मियों ने जिले के सबरी सीमा चौकी के पास से पकड़ा।

अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए सभी बांग्लादेश के कुरीग्राम जिले के रहने वाले हैं और समूह में शामिल वयस्क प्रवासी मजदूर हैं।

बीएसएफ ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रभावी सीमा प्रबंधन सुनिश्चित करने के साथ 24 घंटे कड़ी चुनौतियों का सामना कर रही बीएसएफ की गुवाहाटी फ्रंटियर से सबद्ध 192 बटालियन ने 10 बांग्लादेशियों को पकड़ा है जो अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा को पार करने का प्रयास कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 Bangladeshi arrested from West Bengal's Cooch Behar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे