लाइव न्यूज़ :

तीन हादसा, 12 की मौत और 20 घायल, जयपुर, जैसलमेर, जालोर में दुर्घटना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 11, 2025 18:46 IST

हादसा सुबह लगभग सवा छह बजे रायसर इलाके में भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर हुआ जब एक ट्रक और जीप की आमने सामने भिड़ंत हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश के शहडोल से झुंझुनू के उदयपुरवाटी कस्बे लौट रहे थे। दूल्हा विक्रम मीणा (25) व सात अन्य घायल हो गए।कार को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया।

जयपुरः राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर और जालोर जिलों में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जयपुर के पास बुधवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में नवविवाहित दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। रायसर के थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह लगभग सवा छह बजे रायसर इलाके में भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर हुआ जब एक ट्रक और जीप की आमने सामने भिड़ंत हो गई।

उन्होंने बताया कि जीप में सवार बाराती मध्य प्रदेश के शहडोल से झुंझुनू के उदयपुरवाटी कस्बे लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि हादसे में दुल्हन भारती (18) के साथ साथ जीतू (33), सुभाष (28), रवि कुमार (17) व एक अन्य की मौत हो गई जबकि उदयपुरवाटी का निवासी दूल्हा विक्रम मीणा (25) व सात अन्य घायल हो गए।

वहीं जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव के पास सड़क दुर्घटना में शादी करके लौट रहे दूल्हे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि दूल्हा-दुल्हन और अन्य लोग शादी के बाद पोकरण से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि कार को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया।

मृतकों की पहचान दूल्हे लीला राम (45), उसकी बहन मूली देवी (35), हितेश (9 महीने) के रूप में हुई है और चार घायलों को जोधपुर भेज दिया गया है। तीसरी दुर्घटना जालोर जिले के चरली गांव के पास मंगलवार देर रात हुई। राजकीय राजमार्ग पर सांड से टकराने के बाद दो यात्री वाहन आपस में भिड़ गए जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।

आहोर के थानाधिकारी करण सिंह ने बताया, "तखतगढ़ से आ रही एक जीप और आहोर से आ रही जीप आधी रात के करीब एक सांड से टकराने के बाद आमने-सामने टकरा गई।" उन्होंने कहा कि दोनों वाहनों में कुल 19 लोग सवार थे। सिंह ने कहा कि हादसे में पूरन सिंह, जगदीश सिंह व रखमा देवी नामक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शारदा नामक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। पुलिस के अनुसार तीनों हादसों में जांच की जा रही है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीराजस्थानसड़क दुर्घटना
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टविवाहिता से शादी की?, प्रेमी संदीप के माता-पिता और चार बहन ने मिलकर प्रेमिका ममता को काट डाला, खून से लथपथ शव और पास ही कुल्हाड़ी बरामद

क्राइम अलर्टPatna Crime: थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर युवक को मारी गोली, प्रॉपर्टी डीलर विनोद कुमार पर हमला

क्राइम अलर्टयमुना एक्सप्रेसवेः 7 बस और 3 कार में टक्कर, 13 की मौत और 35 अन्य आग में झुलसे, देखिए हॉरर वीडियो

क्राइम अलर्टरात 2 बजे गोलीबारी, 2 भाई 31 वर्षीय फैजल और 33 वर्षीय नदीम को गोलियों से भूना, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टGoa fire Case: नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से भारत भेजा गया, आज लाए जाएंगे दिल्ली

क्राइम अलर्टGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद बड़ी कार्रवाई, 'द केप गोवा’ रेस्तरां नियमों के उल्लंघन के आरोप में सील

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी, बाइक सवार हमलावरों ने दो भाइयों का किया मर्डर

क्राइम अलर्टPunjab: मोहाली में कबड्डी प्लेयर की हत्या, कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोलीबारी; चौंकाने वाला वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टपुणे कोचिंग सेंटरः कक्षा 10 में पढ़ने वाले लड़कों में झगड़ा और गई जान?, सहपाठी को गोंदकर मार डाला