लाइव न्यूज़ :

अहमदाबाद विमान हादसा: स्तब्ध और अवाक, पूरे दिल से जीवित बचे लोगों के लिए प्रार्थना?, शोक में डूबे अक्षय कुमार, सनी देओल, परिणीति चोपड़ा और रितेश देशमुख

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 12, 2025 22:25 IST

Ahmedabad plane crash: रितेश ने कहा कि विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ।मेरी संवेदनाएं सभी यात्रियों, उनके परिवारों और सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं।

Open in App
ठळक मुद्देएअर इंडिया दुर्घटना से स्तब्ध और अवाक हूं। प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।सनी ने कहा कि वह अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना की खबर से स्तब्ध हैं।अविश्वसनीय रूप से कठिन समय में मैं उन सभी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।

नई दिल्लीः अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, और अल्लू अर्जुन समेत कई हस्तियों ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 242 यात्री सवार थे और इस दुर्घअना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। शाहरुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अहमदाबाद में हुए हादसे की खबर सुनकर दिल से दुख हुआ है... पीड़ितों, उनके परिजनों और सभी प्रभावितों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।’’ अक्षय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एअर इंडिया दुर्घटना से स्तब्ध और अवाक हूं। प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।’’

अक्षय ने अपनी आने वाली तेलुगू फिल्म ‘कन्नप्पा’ के लिए सह-कलाकार विष्णु मांचू के साथ एक ‘प्रोमोशन’ कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है। मध्यप्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को होने वाले इस कार्यक्रम में टीम को फिल्म का ‘ट्रेलर’ जारी करना था। अभिनेता आमिर खान के बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के आधिकारिक ‘एक्स’ ‘हैंडल’ ने एक बयान में कहा, ‘‘आज हुई दुखद विमान दुर्घटना से हम बहुत दुखी हैं।

इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।’’ विमान दुर्घटना के बाद बृहस्पतिवार को अभिनेता सलमान खान ने भी ‘इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग’ के लिए एक प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिया। आलिया ने अपने ‘इंस्टाग्राम’ ‘स्टोरीज’ पर पोस्ट किया, ‘‘यह विनाशकारी है। सभी यात्रियों और चालक दल के लिए मुझे दिल से दुख है।’’

अर्जुन ने कहा, ‘‘पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले। यह सचमुच दिल दहला देने वाला है।’’ अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा, ‘‘मैं विमान में सवार सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं। यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिवारों के लिए भी प्रार्थना।’’ अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा, ‘‘अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर दिल से दुख हुआ।

लोगों की जान बचाने और घायलों के ठीक होने के लिए चमत्कार की प्रार्थना कर रहा हूं।’’ विक्की कौशल ने कहा, ‘‘विमान में 242 लोगों के सवार होने की खबर से दिल बैठ गया। सभी की सुरक्षा और स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’ करण जौहर ने लिखा, ‘‘एअर इंडिया की उड़ान के बारे में विनाशकारी खबर.... मैं विमान में सवार सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं...।’’

ईशान खट्टर ने कहा कि वह दुर्घटना के बारे में सुनकर व्यथित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ जाह्नवी कपूर ने पोस्ट किया, ‘‘अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से स्तब्ध हूं।’’ रितेश ने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं सभी यात्रियों, उनके परिवारों और सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं।

इस अविश्वसनीय रूप से कठिन समय में मैं उन सभी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।’’ अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने एक पोस्ट में लिखा, ‘‘आज एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रभावित लोगों के परिवारों के दर्द की कल्पना नहीं कर सकती।’’ अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ है।’’

अभिनेता सोनू सूद ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के लिए प्रार्थना।” अभिनेत्री सह भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, ‘‘अहमदाबाद विमान दुर्घटना की खबर बेहद दुखद और दर्दनाक है। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करती हूं।’’

विभिन्न राज्यों के मु्ख्यमंत्रियों एवं वरिष्ठ नेताओं ने जताया दुख

अहमदाबाद हवाई अड्डे से 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लंदन ले जा रहे एअर इंडिया के एक विमान के बृहस्पतिवार दोपहर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त होने पर देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और शीर्ष नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। एअर इंडिया ने एक बयान में बताया कि अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के लंदन जाने वाले बोइंग 787-8 विमान में चालक दल से सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। बयान के मुताबिक, विमान में सवार यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल था।

तेजी से नीचे आ रहा बोइंग विमान अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मेघानीनगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विमान हादसे को बेहद दर्दनाक व हैरान करने वाला बताया और सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।

रेखा गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और स्तब्ध कर देने वाला है। मैं सभी यात्रियों एवं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी यात्री सकुशल हों और घायल लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।

इस कठिन समय में हम सभी प्रभावित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़े हैं।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत प्रयासों में भाग लेने और एअर इंडिया विमान दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने का आग्रह किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं और जारी राहत प्रयासों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पाटिल से बात की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘एक्स’ पर कहा, “अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एअर इंडिया यात्री विमान की घटना के बारे में जानकर दुख हुआ और स्तब्ध हूं। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।”

शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) विधायक आदित्य ठाकरे ने भी कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध और दुखी हैं। उन्होंने कहा, “मैं जीवित बचे लोगों और उस विमान में सवार सभी लोगों के परिवारों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। आइए हम सभी के लिए उम्मीद और प्रार्थना करें।” केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह अहमदाबाद विमान दुर्घटना की खबर सुनकर स्तब्ध और व्यथित हैं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और व्यथित हूं। आपदा प्रतिक्रिया बल सभी प्रभावितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार प्रमुख शरद पवार ने इस घटना को हृदय विदारक बताया और राहत पहुंचाने के लिए घटनास्थल पर काम कर रही एजेंसियों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। ओडिशा के मुख्यमंत्री ने विमान दुर्घटना के बारे में कहा, “एअर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन उड़ान से जुड़ी दुखद घटना से मैं बहुत दुखी हूं।

इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिवारों के साथ हैं।” उन्होंने कहा, “मैं भगवान श्री जगन्नाथ से सभी प्रभावित लोगों की सुरक्षा और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’ ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक ने भी विमान दुर्घटना पर दुख जताया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि वह अहमदाबाद के पास हुए विमान हादसे से चिंतित हैं और उन्होंने सभी यात्रियों व चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से बहुत चिंतित हूं। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा और कुशलता के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख जाहिर किया। मुख्यमंत्री मान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अहमदाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। एक यात्री विमान उड़ान के दौरान एक रिहायशी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

धुएं और तबाही की तस्वीरें बेहद परेशान करने वाली हैं।” दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, “हवाई दुर्घटना की खबर से बेहद दुखी हूं। प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं।” कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “यह जानकर गहरा सदमा लगा कि 200 से ज्यादा यात्रियों को ले जा रहा एअर इंडिया का विमान गुजरात के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।” उन्होंने कहा, “यह बेहद दुखद घटना है। मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि प्रभावित सभी लोगों को समय पर मदद मिले।”

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा, “अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से मैं बहुत दुखी हूं। इस हृदय विदारक घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारत सरकार को गहन और पारदर्शी जांच करानी चाहिए।” बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा बेहद दुखद और हृदय विदारक है।

एअर इंडिया विमान दुर्घटना की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं।” इसके अलावा झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों और मणिपुर के राज्यपालों ने विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

टॅग्स :विमान दुर्घटनाहिन्दी सिनेमा समाचारअक्षय कुमारसनी देओलराम चरणसंजय दत्त
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर तलहका, ₹252.70 करोड़ कमाए

बॉलीवुड चुस्कीजब एक फिल्म ने बदल दी जिंदगी, प्रियंका चोपड़ा का 'फैशन' वाला टर्निंग पॉइंट

बॉलीवुड चुस्कीMrs Deshpande OTT Release: माधुरी दीक्षित इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज़ में निभा रही हैं ग्रे-शेड कैरेक्टर, जानिए इसकी रिलीज से जुड़ी सारी बातें

बॉलीवुड चुस्कीसिने क्रांतिधारा के आविष्कारक ऋत्विक घटक और ऋणी स्कोर्सेसे

बॉलीवुड चुस्की‘मेरे प्रिय धरम जी’, धर्मेंद्र के 90वें बर्थडे पर हेमा मालिनी का मैसेज हुआ वायरल!

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीYear-Ender 2025: फिल्मी जगत की इन हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा, इस साल इंडस्ट्री ने खोए कई अनमोल रत्न; पढ़ें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने फिल्म धुरंधर की प्रशंसा में कहा- ‘वेरी वेल मेड’

बॉलीवुड चुस्कीSalman Personality Rights: सोशल मीडिया पर 3 दिन में होगी कार्रवाई, सलमान खान के व्यक्तित्व अधिकारों पर दिल्ली हाईकोर्ट

बॉलीवुड चुस्कीसंगीतकार पलाश मुच्छल से शादी तोड़ने के बाद पहली बार दिखीं स्मृति मंधाना?, कहा-मुझे नहीं लगता क्रिकेट से ज्यादा मैं किसी चीज से प्यार करती हूं, वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीद ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4, ओटीटी, रिलीज डेट और पूरी जानकारी