लाइव न्यूज़ :

ऑस्कर 2018: 'द शेप ऑफ वाटर' को 4, डनकर्क को 3, ब्लेड रनर 2049 को 2 ऑस्कर, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 5, 2018 14:10 IST

ऑस्कर अवार्ड 2018: अ फैंटास्टिक वुमन को इस साल को फॉरेन लैंग्वेज वर्ग में बेस्ट फिल्म चुना गया है। डियर बॉस्केटबॉल को बेस्ट शॉर्ट फिल्म एनिमेशन का अवार्ड मिला है। "गेट आउट" को बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले अवार्ड मिला है।

Open in App

दी शेप ऑफ वाटर को ऑस्कर 2018 में बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है। इसके साथ ही फिल्म ने कुल चार ऑस्कर जीत लिये हैं। फिल्म को इस साल सर्वाधिक 13 वर्गों में नामांकित किया गया था। दी शेप ऑफ वाटर के निर्देशक गिलर्मो डेल टोरो को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, बेस्टर ओरिजनल स्कोर और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवार्ड मिला है। क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म डनकर्क को तीन और डेनिस विलेन्यू की ब्लेड रनर 2049 को दो ऑस्कर मिले हैं। हॉलीवुड के प्रतिष्ठित 90वां अकादमी अवार्ड (ऑस्कर अवार्ड 2018) कार्यक्रम भारतीय समय के अनुसार सोमवार सुबह 5.30 शुरू हुआ। अभिनेता जिमी किमेल और ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस डेनियला वेगा ने कार्यक्रम प्रजेंट किया। ऑस्कर के इतिहास में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को प्रजेंटर बनने का मौका मिला है। इस साल के अवार्ड में अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने 21वीं बार नामित होकर रिकॉर्ड बनाया है। मेरिल स्ट्रीप पहले ही तीन बार ऑस्कर जीत चुकी हैं। ऑस्कर पुरस्कार सन् 1929 से दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में भारतीय फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी और अभिनेता शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी गई। श्रीदेवी का 24 फ़रवरी 2018 को और शशि कपूर का चार दिसंबर 2017 को निधन हो गया था।  लोकमत न्यूज पर आप देखें ऑस्कर 2018 के विजेताओं की पूरी लिस्ट-

यहाँ देखें ऑस्कर 2018 की दौड़ में कौन सी फिल्में थीं

ऑस्कर 2018 के विजेता-

वर्गविजेता 
बेस्ट ओरिजनल सॉन्गरिमेम्बर मी (कोको)
बेस्ट ओरिजनल स्कोरद शेप ऑफ वाटर (अलेक्जेंडर डेसप्लाट)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफीब्लेड रनर 2049 (रोजर ए डेएकिंस)
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्टद साइलेंट चाइल्ड (क्रिस ओवर्टन और रैचेल शेंटन)
बेस्ट एडिटिंग डनकर्क (ली स्मिथ)
बेस्ट विजुअल इफेक्टब्लेग रनर 2049
बेस्ट एनिमेटेड फिल्मकोको

बेस्ट शॉर्ट फिल्म-एनिमेटेड

डियर बास्केटबॉल
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्मए फैंटास्टिक वुमन
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनशेप ऑफ वाटर
बेस्टर साउंड मिक्सिंगडनकर्क
बेस्ट साउंड एडिटिंगडनकर्क
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फ़ीचरइकारस
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन-फैंटम थ्रेड
बेस्ट मेकअप एंड हेयर स्टाइलडार्केस्ट आवर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-सैम रॉकवेल (थ्री बिलबोर्ड आउटसाइड एबिंग, मिसौरी)
बेस्ट पिक्चरद शेप ऑफ वाटर (गिलर्मो डेल टोरो और जे माइल्स डेल)
बेस्ट डायरेक्टरद शेप ऑफ वाटर (गिलर्मो डेल टोरो)
बेस्टर एक्टरगैरी ओल्डमैन (डार्केस्ट आवर)
बेस्ट एक्ट्रेसफ्रांसेज मैक्डॉरमैंड (थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसएलिसन जेनी (आई तोन्या)
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्लेगेट आउट (जॉर्डन पीले)
बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्लेकॉल मी बाई योर नेम (जेम्स आइवरी)

ऑस्कर 2018 में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीतने वाले अभिनेताओं की उम्र नौजवानों के लिए प्रेरणादायक हो सकती है। 60 वर्षीय फ्रांसेज मैक्डॉरमैंड को थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला। वहीं 59 वर्षीय गैरी ओल्डमैन को डार्केस्ट आवर के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। फ्रांसेज को अवार्ड मिलने के बाद हॉलीवुड की हस्तियों ने कुछ इस अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की-

 

इस साल ऑस्कर में द शेप ऑप वाटर का दबदबा साफ नजर आ रहा है। फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजनल स्कोर और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का पुरस्कार मिल चुका है। फिल्म कुल 13 वर्गों में नामांकित थी।

 

द शेप ऑफ वाटर के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर जीतने वाले 53 वर्षीय गिलर्मो डेल टोरो ने कहा, "हमारी कला और हमारी इंडस्ट्री सबसे बड़ा काम ये करती है कि वो बालू में खींची गई लकीरों को मिटाती है। हमें ये काम जारी रखना होगा।"

 

जिमी किमेल लगातार दूसरे साल ऑस्कर कार्यक्रम होस्ट कर रहे हैं। जिमी ने ऑस्कर समारोह के अंदर से ट्वीट किया जिसे ऑस्कर के आधिकार हैंडल से रीट्वीट भी किया गया है।

 

क्रिस्टोफन नोलान की फिल्म डनकर्क इस साल के ऑस्कर में सर्वाधिक पुरस्कार जीतने की दौड़ में है। ये फिल्म दो अवार्ड जीत चुकी है 

बेस्ट शॉर्ट फिल्म-एनिमेटेड का अवार्ड डियर बॉस्केटबॉल को मिला है। पाँच बार के एनबीए चैंपियन कोबे ब्रायंट और ग्लेन कीने की ये छह मिनट की फिल्म आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

डियर फुटबॉल देखने के लए इस लिंक पर क्लिक करें, लिंक पार जाकर नीचे दिए वीडियो में पूरी फिल्म देख सकते हैं।

 

ऑस्कर अवार्ड में हॉलीवुड की सारी बड़ी हस्तियाँ शामिल होती हैं। अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ने कार्यक्रम के दौरान अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है।

जेनिफन लॉरेंस पहले ही साल 2012 में अपनी फिल्म "सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक" के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर जीत चुकी हैं। 15 अगस्त 1990 को पैदा हुई लॉरेंस साल 2015 और साल 2016 में हॉलीवुड की सबसे ज्यादा फ़ीस पाने वाली अभिनेत्री रही थीं।

 

कार्यक्रम में मेरिल स्ट्रीप भी नजर आईं। मेरिल स्ट्रीप पहले ही सर्वाधिक तीन ऑस्कर जीतने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं। इस साल भी उन्हें नामांकित किया गया है।

अगर वो चौथी बार ये अवार्ड जीत लेती हैं तो वो इतिहास में सर्वाधिक ऑस्कर जीतने वाले फिल्मी हस्तियों में शुमार हो जाएंगी। मेरिल स्ट्रीप पहले ही सर्वाधिक 21 बार ऑस्कर के लिए नामांकित होकर रिकॉर्ड बना चुकी हैं। 

टॅग्स :ऑस्कर अवार्ड
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीEmergency Film: कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'इमजेंसी' के लिए ऑस्कर की मांग को किया खारिज, कहा ‘अमेरिका विकासशील देशों को दबाता है’ पुरस्कार को बताया "मूर्खतापूर्ण"

बॉलीवुड चुस्कीऑस्कर की दौड़ में क्यों पिछड़ जाती हैं भारतीय फिल्में

बॉलीवुड चुस्कीOscars 2025 Winners List: 97वें अकादमी पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची?, दिल्ली में बनी लघु फिल्म ‘अनुजा’ रेस से बाहर

बॉलीवुड चुस्कीOscars 2025: हिंदी में कहा- आप में से जो लोग भारत से देख रहे हैं, नमस्कार?, मेजबान कॉनन ओ ब्रायन को फैंस कर रहे तारीफ, देखें वीडियो

विश्वगुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा द्वारा समर्थित फिल्म 'अनुजा' ऑस्कर के लिए नामांकित

बिदेशी सिनेमा अधिक खबरें

बिदेशी सिनेमाजोनाथन बेली ने जीता Sexiest Man Alive 2025 का खिताब, देखें तस्वीरें

बिदेशी सिनेमावुडी एलन, कला की आजादी और प्रोग्रेसिव आर्ट ग्रुप

बिदेशी सिनेमाजादूगर मैलियस और स्कार्सेसे की श्रद्धांजलि ‘ह्यूगो’

बिदेशी सिनेमाकठपुतलियों का असली संसार और संगीत के सहारे जीवन 

बिदेशी सिनेमाAvatar 3 trailer: जेम्स कैमरून की साइंस-फिक्शन फिल्म 'अवतार 3' का ट्रेलर आउट, कैसे और कहां देखें फिल्म का ट्रेलर