'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' एक्टर ब्रैड पिट की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। अपनी एक्टिंग और अपने अंदाज से बैड पूरी दुनिया को दीवाना कर चुके हैं। रिसेंटली ब्रैड पिट एक बार फिर चर्चा में आ गए जब उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अमेरिका के एस्ट्रोनॉट निक से बात की। इन बातों में उन्होंने भारत के विक्रम लैंडर का भी जिक्र कर दिया।
बता दें ब्रैड पिट अपनी अगली फिल्म का प्रमोशन करने नासा पहुंचे थे। जिसमें वो खुद एक एस्ट्रोनॉट का किरदार निभा रहे हैं। 20 मिनट की उनकी इस बातचीत को नासा की टीवी पर ब्रॉडकास्ट किया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ब्रैड पिट ने निक से आईएसएस में बीत रही उनकी जिंदगी के बारे में उनसे बात की। निक ने उन्हें बताया कि स्पेस में एक एस्ट्रोनॉट सुबह 7.30 से शाम 7.30 तक काम करता है। इन्हीं बातों के बीच ब्रैड पिट ने निक से पूछा कि क्या उन्होंने कहीं इंडिया के विक्रम लैंडर को कहीं देखा जो चंद्रयान 2 का पार्ट है। निक ने उनकी इस बात का जवाब दिया और कहा, 'नहीं अनफॉर्चुनेटली हमने उसे नहीं देखा।'
बता दें निक अभी दो अमेरिकन, दो रशियन और एक इटली के एस्ट्रोनॉट्स के साथ आईएसएस स्पेस में हैं। चंद्रयान-2 दूसरा लूनर मिशन है जिसे चंद्रयान 1 के बाद बनाया गया। चंद्रयान 1 को 2008 में लॉन्च किया गया था। वहीं चंद्रयान 2 को इसी साल 22 जुलाई को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया था। मगर चांद की सतह से 2 किलोमीटर की दूरी पर उसका कनेक्शन जमीनी स्टेशन से टूट गया।