लंदन, 30 जुलाई।महिला हॉकी वर्ल्ड कप के प्लेऑफ में भारतीय महिला टीम का मुकाबला इटली से होगा। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय महिलाओं को इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। इस मैच में जीत हासिल कर ही टीम अंतिम-8 में प्रवेश कर पाएगी। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 बजे से लंदन में खेला जाएगा।
बता दें कि इससे पहले पूल-बी में शामिल भारतीय टीम ने अमेरिका के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था और अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में स्थान हासिल की थी। भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था, वहीं आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
इटली ने पूल-ए में खेले गए अपने मैचों में चीन के खिलाफ 3-0 से, दक्षिण कोरिया के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की है। हालांकि, उसे अंतिम मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ 1-12 से हार का सामना करना पड़ा था।
पूल राउंड में इटली की टीम ने दो मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं भारतीय टीम को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। इटली की टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ 1-12 से हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए उसके ऊपर दबाव है और भारतीय टीम इसका फायदा उठा सकती है।
भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी रामपान ने कहा कि हमें खुद पर ध्यान देने, अपनी क्षमता को बढ़ाने और इटली के खिलाफ अपने सकारात्मक खेल को दर्शाने की जरूरत है। इसमें कोई शक नहीं है कि यह प्लेऑफ मैच हमारे लिए करो या मरो का मुकाबला है। अगर हमें क्वार्टर फाइनल में कदम रखना है, तो हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।