महिला हॉकी वर्ल्ड कप: भारत का आयरलैंड से मुकाबला, टीम जीती तो 44 साल बाद होगा ये कारनामा

By भाषा | Updated: August 1, 2018 20:32 IST2018-08-01T20:31:38+5:302018-08-01T20:32:34+5:30

भारतीय टीम पूल चरण में आयरलैंड से 0-1 से हार गयी थी लेकिन रानी रामपाल की अगुवाई वाली टीम अब अब इतिहास रचने के करीब है।

womens hockey world cup india vs ireland quarter final match preview | महिला हॉकी वर्ल्ड कप: भारत का आयरलैंड से मुकाबला, टीम जीती तो 44 साल बाद होगा ये कारनामा

रानी रामपाल (फोटो- हॉकी इंडिया, ट्विटर)

लंदन, 1 अगस्त: इटली पर प्रभावशाली जीत से उत्साहित भारतीय महिला हॉकी टीम वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल में गुरुवार को आयरलैंड के खिलाफ पूल चरण की हार का बदला चुकता करने और नया इतिहास रचने के लिये मैदान पर उतरेगी। 

भारतीय टीम पूल चरण में आयरलैंड से 0-1 से हार गयी थी लेकिन रानी रामपाल की अगुवाई वाली टीम अब उस हार से सबक लेकर 1974 के बाद पहली बार विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये प्रतिबद्ध है। भारत इससे पहले आखिरी बार 40 साल पहले 1978 में मैड्रिड में क्वॉर्टर फाइनल में खेला था जबकि 1974 में पहले विश्व कप में उसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। 

कप्तान रानी ने हालांकि कहा कि उनकी टीम को अगर 44 साल बाद अंतिम चार में जगह बनानी है तो उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। रानी ने कहा, 'मैं इतना जानती हूं कि अभी तक हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है। हमें अभी अपनी सर्वश्रेष्ठ हाकी दिखानी है।' 

भारतीय टीम के पास आयरलैंड से बदला चुकता करने का स्वर्णिम अवसर है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सेमीफाइनल में स्पेन और जर्मनी के बीच होने वाले अन्य क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से भिड़ेगी। रानी ने कहा, 'भले ही हम पूल चरण में आयरलैंड से हार गये थे लेकिन हम जानते हैं कि हमने उस दिन बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन गोल करने में नाकाम रहे थे। अब हमारे पास उन्हें क्वार्टर फाइनल में हराने का स्वर्णिम मौका है।'

भारत ने इटली के खिलाफ पिछले मैच में दबदबा बनाये रखा जिससे अगले दौर में पहुंचने में सफल रहा। रानी का मानना है कि टीम ने मैच दर मैच सुधार किया है। भारतीय टीम ने विश्व में नंबर दो इंग्लैंड से 1-1 से ड्रा खेला, आयरलैंड से उसे 0-1 से पराजय मिली, अमेरिका से उसने 1-1 से मैच ड्रा करवाया जबकि इटली को 3-0 से हराया।

जहां तक आयरलैंड की बात है तो वह पूल बी में अमेरिका पर 3-1 और भारत पर जीत से आत्मविश्वास से भरा है। अगर आयरिश टीम शुरू में दबाव बनाने में सफल रहती है तो भारतीयों के लिये वापसी करना आसान नहीं होगा। मैच रात दस बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: womens hockey world cup india vs ireland quarter final match preview

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे