लंदन, 26 जुलाई: आयरलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते गुरुवार को खेले गए महिला विश्व कप के ग्रुप बी के मैच में भारत को 1-0 से हराते हुए नॉक आउट में जगह बना ली ली है। अपने पहले मैच में यूएस को 3-1 से मात देने वाली 16वें रैंकिंग वाली आयरिश टीम ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली भारतीय टीम को 1-0 से हराते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
ये भारत की दो मैचों में पहली हार है, उसने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में 1-1 से ड्रॉ खेला था। इस जीत के साथ आयरलैंड की टीम नॉकआउट में पहुंच गई है जबकि भारतीय टीम की राह मुश्किल हो गई है।
इस मैच में भारत ने शुरू से ही आक्रामक रुख अख्तियार किया और लगभग हर क्वॉर्टर में पेनल्ट कॉर्नर हासिल किए लेकिन एक भी मौके पर वह इसे गोल में तब्दील कर पाने में नाकाम रहा।
पढ़ें: महिला हॉकी विश्व कप: भारत को आयरलैंड से मिली मात, नॉकआउट में पहुंची आयरिश टीम
इससे पहले भारतीय टीम को मेजबान और दुनिया की नंबर 2 टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में नेहा गोयल के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त लेने के बावजूद रक्षापंक्ति में कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा था और 54वें मिनट में लिली ओसली के गोल की बदौलत इंग्लैंड ने मैच 1-1 से ड्रॉ करा लिया था। हालांकि भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने टीम के प्रदर्शन को संतोषजनक बताया था।
भारतीय टीम अब अपना तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच 29 जुलाई को यूएस के खिलाफ खेलेगी।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।